Site icon Ghamasan News

Delhi Corona Update : दिल्ली में बंद हुए निजी दफ्तर, DDMA के आदेश के बाद होटल और बार पर भी रोक

lockdown

Delhi Corona Update : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में रोजाना 20 हजार से ज्यादा केस पाए जाने के बाद यहां नाईट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया था। लेकिन आज हुई DDMA की बैठक में और कड़ी पाबंदियां लगाने का निर्णय लिया गया। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सभी निजी दफ्तरों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

बता दे, DDMA द्वारा जो आदेश जारी किए गए थे उसके मुताबिक, केवल जिनको छूट है वही निजी दफ्तर खुल सकेंगे बाकि सभी बंद रहेंगे। ऐसे में सब निजी दफ़्तर के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। दरअसल, अभी तक निजी दफ़्तर 50% क्षमता पर चल रहे थे। वहीं बचे हुए 50% कर्मचारी घर से काम कर रहे थे। बड़ी बात ये है कि आज इस आदेश के बाद सभी रेस्टोरेंट और बार भी बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में सिर्फ़ रेस्टोरेंट्स से फ़ूड आइटम की होम डिलीवरी और टेकअवे की सुविधा रहेगी।

 

Exit mobile version