Site icon Ghamasan News

देहरादून ने की एक नई शुरुआत, अब कैदी बनेंगे रेडियो जॉकी

देहरादून ने की एक नई शुरुआत, अब कैदी बनेंगे रेडियो जॉकी

देहरादून। देहरादून (Dehradun) की सुद्धोवाला जेल (Suddhowala Jail) में बंद कैदियों के लिए जेल प्रशासन ने एक नई पहल शुरू की है। इस नई पहल के तहत अब जेल के अंदर जल्द ही ‘गुड मार्निंग दून जेल’ गूंजेगा। कैदियों के मनोरंजन, उन्हें डिप्रेशन से दूर रखने, उनमें सृजनात्मकता को बनाए रखने और रोजाना की दिनचर्या में कुछ नया शामिल करने के लिए जेल प्रबंधन की ओर इस शानदार पहल की शुरुआत की गई है। जिसकी तैयारी भी जेल में शुरू हो चुकी है।

ALSO READ: MP: टीका लगवाने से किया इनकार तो काट दिया ब‍िजली-नल कनेक्शन

आपको बता दें कि, अब सुद्धोवाला जेल में बंद कैदी रेडियो जॉकी का काम करेंगे। जिसके लिए इन्हें प्रशिक्षण देना भी शुरू कर दिया गया है। साथ ही जेल में बंद कैदियों को रेडियो जॉकी बनने का प्रशिक्षण दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर वर्तिका नंदा दे रही हैं। इस काम के लिए कुछ महिला और पुरुष कैदियों को चुना गया है। जिसके तहत आठ पुरुष और चार महिला कैदियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जो जेल में रेडियो जॉकी के रूप में काम करेंगे।

वहीं अब इन शॉर्टलिस्ट किए गए कैदियों में से दो महिला और दो पुरुष कैदी ही चुने जाएंगे। जिनकी आवाज सुबह-सुबह जेल के अंदर ‘गुड मॉर्निंग दून जेल’ के साथ गूंजेगी। गौरतलब है कि, यह पहली बार नहीं है, जब वर्तिका नंदा इस तरह का काम कर रही हैं। इससे पहले भी वह जेल में बंद कैदियों को रेडियो जॉकी बना चुकी हैं।

Exit mobile version