Site icon Ghamasan News

कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 26 हजार केस

corona cases

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में बीते 24 घंटे में 26,964 नए मामले पाए. इस समयावधि में 383 लोग कोविड से जंग हार गए जबकि 34,167 लोग रिकवर होकर घर लौट गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 3,01,989 एक्टिव केस है, जबकि अब तक 3,27,83,741 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 4,45,768 लोगों की मौत हो चुकी है. के अनुसार देश में अब तक कोरोना के कुल मामले 33,085,730 हो चुके हैं. नए मामले पाए जाने के बाद एक्टिव केस में 7,586 मामलों की कमी दर्ज की गई है. उधर ICMR के अनुसार देश में मंगलवार को 15,92,395 सैंपल्स की जांच हुई. अब तक 55,67,54,282 सैंपल्स की जांच हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में अब तक कोविड-19 टीकों की 82,65,15,75 खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को 75,57,529 टीके लगाए गए. मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे कमजोर आबादी समूहों को कोविड से बचाने के लिए एक औजार के तौर पर टीकाकरण अभियान की नियमित समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है. अब तक 61,49,67,986 को पहली खुराक और 21,09,08,670 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

Exit mobile version