इस राज्य में स्कूल खोलने का फैसला हुआ स्थगित, कोरोना के चपेट में आए 20 बच्चे

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 16, 2021
School Student

देशभर में कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद कई राज्यों में स्कूल खोले जाने को लेकर फैसले आ रहे हैं. वहीं प्रदेश पुडुचेरी ने कुछ समय के लिए स्कूल खोलने के अपने फैसले को स्थगित कर दिया है. दरअसल, यहां कोरोना के चलते करीब 20 बच्चों को अस्पताल में भर्ती होने का मामला सामने आया है. जिसके चलते प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने अब कुछ और समय के लिए स्‍कूल बंद रखने का फैसला किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुडुचेरी में 16 जुलाई से स्कूलों को फिर से खोला जाना था. प्रदेश में कक्षा 9 से 12 के लिए सबसे पहले स्‍कूल खोले जाने थे. हालांकि, गृह और शिक्षा मंत्री ए नमस्वियम ने बताया कि “सरकार ने हाल ही में Covid-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए स्‍कूलों को फिर से खोलने के फैसले को स्थगित करने का निर्णय लिया है. स्थिति अनुकूल होने के बाद फिर से खोलने की नई तारीख की घोषणा की जाएगी.”

नमस्सिवयम ने आगे बताया कि “शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री एन रंगासामी के साथ चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया. स्‍कूल फिर से खोलने का विरोध करने वाले विभिन्न वर्गों के अलावा, कांग्रेस और अन्नाद्रमुक भी इस फैसले के खिलाफ थे. स्‍कूल खोलने की नई डेट पर अब जल्‍द फैसला लिया जाएगा.”