4 दिसंबर को होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर फैसला, CM देंगे हरी झंडी?

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 2, 2021
MP News

पुलिस कमिश्नर सिस्टम को भोपाल और इंदौर में लागू करने का फैसला फ़िलहाल खत्म हो गया है. अब इस इसका फैसला करीब एक हफ्ते बाद लिया जाएगा. दरसअल, इस सिस्टम को लेकर बुधवार को देर शाम तक चर्चा करने के बाद यह मामला टाल दिया गया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैठक में दोनों अफसरों ने नए सिस्टम के ड्राफ्ट में किए प्रावधानों की जानकारी दी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि “ड्राफ्ट को फाइनल करने के लिए एक बैठक और की जाएगी, ताकिकमी या खामी ना रह जाए.” वहीं, अगली बैठक 4 दिसंबर के बाद होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री इसे हरी झंडी दे सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मुख्यमंत्री चार दिसंबर को एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. वहां से वे लौटकर शाम को ड्राफ्ट पर चर्चा करेंगे. ऐसे में दोनों शहरों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने में 3-4 दिन का समय लग सकता है.