Site icon Ghamasan News

दलित बच्चे के बॉल उठाने पर भड़के लोग, दबंगों ने काट दिया पिता का अंगूठा

दलित बच्चे के बॉल उठाने पर भड़के लोग, दबंगों ने काट दिया पिता का अंगूठा

जिले में एक दलित बच्चे द्वारा क्रिकेट की गेंद को छूने पर कुछ लोगों ने तमाशा खड़ा कर दिया उसके पिता का अंगूठा काट डाला। आपको बता दें, यह घटना रविवार की है। पाटन जिले के काकोशी गांव में स्थित एक स्कूल में चल रहे क्रिकेट मैच के दौरान एक बच्चे ने जब क्रिकेट की गेंद को उठाया जिसके बाद विवाद मच गया और कुछ लोगों ने इकट्ठा होकर बच्चे के पिता का अंगूठा काट दिया।

 

पीड़िता की पहचान पुलिस ने कीर्ति परमार के रूप में बताई है। कीर्ति के भाई धीरज कुमार परमार के साथ भी मारपीट की गई। पीड़िता के घरवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की। सिद्धपुर के डीएसपी के के पांडेय ने कहा की पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें से चार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।मजदूरी करने वाले पीड़िता के भाई धीरज परमार ने बताया कि परिवार अपने 8 साल के भतीजे का जन्मदिन मनाने के लिए स्कूल के मैदान के पास इकट्ठा हुआ था। कुलदीप सिंह राजपूत नाम के आरोपी ने मैच देखने के दौरान दलित लड़के द्वारा गेंद को उठाने पर वह गुस्से में लाल हो गया और उसे धमकियां देने लगा।

 

 

एफआईआर के मुताबिक हमलावरों ने हमले के दौरान जाति को लेकर बुरी गालियां भी दी। धीरज ने कहा कि उनके दखल के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि इस घटनाक्रम के बाद कुछ लोगों ने अलग-अलग जगहों पर भी उन पर हमला भी किया।आपको बता दें, एफआईआर के हिसाब से आरोपियों में कुलदीप सिंह राजपूत, सिद्धराज सिंह राजपूत,राजदीप दरबार, जसवंत सिंह राजपूत, चकुबा लक्ष्मणजी और महेंद्र सिंह का नाम शामिल है।

आपको बता दें, इस बीच आरोपियों में से एक सिद्धराज सिंह ने कीर्ति परमार और अन्य के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कीर्ति परमार ने कुलदीप सिंह पर तलवार से वार करने की कोशिश की थी और इस घटना को सिद्धराज सिंह ने रोकने की कोशिश की जिसमे हथियार कोहनी पर लग गया। काकोशी थाने की पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही हैं।

 

Read More:अब नहीं सताएगी बेटी के भविष्य की चिंता, SBI आपकी बेटी को दे रहा 15 लाख! शादी-पढ़ाई कहीं भी कर सकेंगे इस्तेमाल

Exit mobile version