Site icon Ghamasan News

DA Hike : महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, सीएम ने की घोषणा, 1 अप्रैल से लागू, बोनस में भी हुई वृद्धि, त्यौहार अग्रिम बढ़कर 20000 रुपए

DA Hike

DA Hike : राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए 1 अप्रैल 2025 से उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। 16 लाख से अधिक कर्मचारी, शिक्षक, पेंशनर्स , पारिवारिक पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा। महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत का इजाफा किया गया है। 1 अप्रैल 2025 सही से लागू किया जाएगा। राज्य सरकार के इस कदम से सालाना ₹1252 करोड रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार राज्य शासन पर देखने को मिलेगा।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने राज्य सरकार के कर्मचारी और शिक्षकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई अन्य घोषणा भी की है। जिसमें विवाह अग्रिम में कई गुना बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी भी की गई है। राज्य विधानसभा में घोषणा करते हुए सीएम ने पेंशनर्स को विभिन्न लाभों का प्रस्ताव भी दिया है।

महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ

अप्रैल में होने वाले महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ मई महीने से कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ CM ने कहा कि विवाह में महिला और पुरुष राज्य सरकार के कर्मचारियों को कम से ₹10000 और ₹6000 दिए जा रहे हैं। विवाह अग्रिम को बढ़ाया जा रहा है। सरकारी कर्मचारी और शिक्षकों को ₹500000 तक दिए जाएंगे। सरकारी कर्मचारियों की सराहना करते हुए CM स्टालिन ने कहा कि वह लोग ही लोगों तक लाभ पहुंचाने और योजना परियोजना को क्रियान्वित करने का माध्यम बनते हैं।

त्यौहार अग्रिम 1000 रुपए से बढ़कर 20000 रुपए

साथ ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने त्योहार पर बच्चों और शिक्षकों के लिए मौजूदा अग्रिम राशि में बढ़ोतरी की है। त्यौहार अग्रिम को वर्तमान में दिए जा रहे 1000 रुपए से बढ़कर ₹20000 किया गया है। इसी के साथ व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए शिक्षा अग्रिम को बढ़कर एक लाख रुपए तक किया जाएगा जबकि करो और विज्ञान और पॉलिटेक्निक के लिए राशि को ₹50000 तक बढ़ाया जाएगा।

इतना ही नहीं पोंगल उत्सव बोनस में भी बढ़ोतरी की गई है। अब इसे बढ़ाकर हजार रुपए किया गया है। पहले पोंगल पर मिलने वाले बोनस ₹500 थे। जिनमें ₹500 की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में तमिलनाडु के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए गए। इस ऐलान के साथ ही उनके वेतन में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें बढ़े हुए बोनस का भी लाभ मिलेगा।

Exit mobile version