Site icon Ghamasan News

Cyclone Michong: मिचौंग के चलते आंध्र प्रदेश में भारी बारिश, आठ राज्यों में अलर्ट

Cyclone Michong: मिचौंग के चलते आंध्र प्रदेश में भारी बारिश, आठ राज्यों में अलर्ट

Cyclone Michong: देश के ज्यादातर राज्यों में ठंड तेजी से बढ़ गई है, लेकिन कुछ राज्यों में बारिश की वजह से ठंड काफी तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में देश के ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश देखने को मिली थी, लेकिन इस बीच अब चक्रवर्ती तूफान की चेतावनी भी मौसम विभाग द्वारा जारी कर दी गई है।

जानकारी के लिए बताते हैं कि चक्रवाती तूफान मिचौंग के प्रभाव के कारण आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई है। चक्रवाती तूफान के दक्षिण तटीय क्षेत्र के समीप टकराने से पहले राज्य सरकार ने आठ जिलों में अलर्ट जारी किया है। चक्रवर्ती तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है इसको लेकर मौसम विभाग द्वारा जानकारी साझा की गई है।

बता दें कि, चक्रवाती तूफान के चलते आंध्र प्रदेश के तिरुपति, नेल्लूर, प्रकासम, बापतला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोणासीमा और काकीनाडा जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है इतना ही नहीं लोगों से वह वजह घर से बाहर निकालने की भी अपील की जा रही है। चक्रवाती तूफान का असर एक-दो दिन तक रह सकता है।

Exit mobile version