Site icon Ghamasan News

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर रेलवे का एक्शन, अब सख्ती से होगा प्रोटोकॉल का पालन

Corona

Corona

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona) के कहर में लगातार उतार-चढाव जारी है. बीते 24 घंटे में देश में 2,288 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, कल से यह करीब 28 फीसदी कम है. वहीं, कोरोना का कहर इस समय दिल्ली में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. दिल्ली में लगातार बढ़ते मामलों को लेकर अब रेलवे विभाग सतर्क हो गया है.

यह भी पढ़े – Amit Shah की फटकार के बाद संगठन ने बुलाई सरकार की रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार, भारतीय रेलवे ने कोरोना को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए है. इस दौरान सभी यात्रियों को यात्रा के समय मास्क लगाना अनिवार्य होगा। वहीं, सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 799 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, तीन मरीजों की मौत हुई थी.

यह भी पढ़े – Nautapa : इस दिन से शुरू हो रहा नौतपा, सूर्य से ऐसा है संबंध, इन चीज़ों में रहे सावधान

इस दौरान सोमवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर करीब 4.94 फीसदी तक रही. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में एक दिन पहले 16,187 सैंपलों की जांच हो गई थी.

Exit mobile version