Site icon Ghamasan News

दिल्ली के खुलते ही सड़कों पर उमड़ी भीड़, स्टेशनों पर लगी लंबी लाइनें

दिल्ली के खुलते ही सड़कों पर उमड़ी भीड़, स्टेशनों पर लगी लंबी लाइनें

दिल्ली सरकार कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए अब सभी पाबंदियों को धीरे धीरे हटाने जा फैसला ले रही है। अभी हाल ही में जानकारी मिली है कि आज से दिल्ली में मेट्रो को अपनी 100 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दे दी गई है। साथ ही स्पा और सिनेमा हॉल को भी खोलने की मंजूरी दे दी गई है। इसको लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक आदेश जारी किया।

इस आदेश के मुताबिक, दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोरोना के मरीजों की संख्या और पॉजिटिविटी में काफी गिरावट आई है और समग्र स्थिति में सुधार हुआ है। लेकिन अभी भी कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतनी होगी। सरकार ने कोविड संबंधी प्रतिबंंधों में और ढील देने की घोषणा की। बता दे, कोरोना दिशानिर्देशों में ये सभी बदलाव 26 जुलाई यानी सोमवार से लागू होंगे।

दिल्ली के अलग-अलग मेट्रो स्टेशन पर काफी भीड़ देखने को मिली और सोशल डिस्टेंसिंग का नामोनिशान नहीं रहा। सुबह से ही अलग-अलग स्टेशन पर लंबी लाइनें लग गईं। बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन, आनंद विहार मेट्रो स्टेशन, निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन समेत दिल्ली के अलग-अलग मेट्रो स्टेशन पर सुबह लंबी लाइनें दिखीं।

जानें क्या खुले और क्या बंद रहेगा?

Exit mobile version