Site icon Ghamasan News

दरिंदगी की हद पार, पत‍ि के साथ सफर कर रही महिला के साथ ट्रैन में गैंगरेप

rape

नई दिल्ली। देश में दरिंदगी के मामले बढ़ते जा रहे है। इसी कड़ी में अब एक और दरिंदगी का मामला सामने आया है। बता दें कि, महाराष्ट्र में लखनऊ से मुंबई जाने वाले पुष्पक एक्सप्रेस में 20 साल की युवती की साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। यह घटना बीते दिन यानी शुक्रवार रात करीब 8 बजे की है। दरअसल, 8 बदमाशों ने इगतपुरी-कसारा स्टेशनों के बीच यात्रियों को लूटा। बदमाश ट्रेन में इगतपुरी से स्लीपर बोगी डी-2 में चढ़े थे।

ALSO READ: लखीमपुर हिंसा ने पकड़ी आग, 18 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन का ऐलान

इसके बाद घाट इलाका होने की वजह से रात में यहां यात्र‍ियों को क‍िसी तरह मदद नहीं म‍िल पाई। लूटपाट के दौरान ही बदमाशों ने अपने पत‍ि के साथ सफर कर रही 20 साल की युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम द‍िया। कसारा पर पहुंचने के बाद यात्रियों ने रेलवे से हेल्प मांगी तो मुंबई जीआरपी ने तुरंत प्रत‍िक्र‍िया देते हुए बदमाशों को पकड़ने की कार्रवाई की।

रेलवे पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 395, 397, 376(D), 354, 354(B) के तहत और भारतीय रेलवे एक्ट 37 & 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जीआरपी कमिश्नर कैसर ख़ालिद ने बताया क‍ि क़रीब 8 बदमाश ट्रेन में चढ़े। उन्होंने पहले लूटपाट की और फिर एक महिला जो क‍ि अपने पति के साथ यात्रा कर रही थी, उसके साथ गैंगरेप क‍िया। इस मामले में 4 आरोपियों को पकड़ा गया है। 4 बदमाशों की तलाश की जा रही है। यह हादसा लखनऊ से मुंबई आ रही पुष्पक एक्सप्रेस में हुआ।

Exit mobile version