Site icon Ghamasan News

फर्जी नोटशीट मामले में बड़ा खुलासा, क्राइम ब्रांच ने 5 को पकड़ा

फर्जी नोटशीट मामले में बड़ा खुलासा, क्राइम ब्रांच ने 5 को पकड़ा

भोपाल : मध्य प्रदेश में हुए फर्जी नोटशीट मामले में क्राइम ब्रांच ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि सीएम हाउस प्रशासन की ओर से शक होने पर की गई जांच। बताया जा रहा है क्राइम ब्रांच भोपाल को इस मामले में जांच सौंपी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 27 लोगों के ट्रांसफर को लेकर लिखी गई थी नोटशीट।

जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने बीजेपी विधायक रामपाल सिंह के यहां काम करने वाला खानसामा और एक अन्य विधायक के यहां काम करने वाला नौकर आरोपी बनाया गया है।

आपको बता दें कि नौकर स्टाम्प चुराकर खानसामा के साथ मिलकर नकली नोटशीट की कॉपी बनवाता था। आरोपी दो कम्प्यूटर ऑपरेटर से नकली नोटशीट बनवाते थे। दोनों कम्प्यूटर ऑपरेटर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा स्टाम्प को सीएमओ डिस्पैच करने वाला भी आरोपी गिरफ्तार हो गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1- रामप्रसाद राही 2- लखनलाल 3- राम कृष्ण राजपूत 4-दशरथ राजपूत 5- रामगोपाल पराशर

दरअसल , भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत 3 सांसदों और विधायक की अनुशंसा की ट्रांसफर की फर्जी नोटशीट सीएम हाउस तक पहुंच गई। संदेह होने पर संबंधित सांसदों और विधायक से बात की गई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। वहीं सीएम हाउस में फर्जी नोटशीट भेजकर प्रदेश के कई कर्मचारियों के ट्रांसफर की सिफारिश की गई थी। इसमें भोपाल सांसद प्रज्ञा, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी और रायसेन जिले के सिलवानी विधायक रामपाल सिंह के नाम की फर्जी नोटशील सीएम हाउस पहुंची थी।

 

Exit mobile version