Site icon Ghamasan News

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कवरेज 49 करोड़ के पार

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कवरेज 49 करोड़ के पार

भारत में कोविड-19 टीकाकरण के कवरेज ने कल 49 करोड़ की मंजिल पार कर ली। आज सात बजे सुबह तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार 57,64,712 सत्रों के जरिये टीके की कुल 49,53,27,595 खुराकें लगाई गईं।

ब्योरा इस प्रकार हैः-

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

1,03,24,101

दूसरी खुराक

79,35,738

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक

1,80,22,988

दूसरी खुराक

1,15,97,454

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

16,97,29,527

दूसरी खुराक

1,08,07,866

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

10,99,20,377

दूसरी खुराक

4,15,01,902

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

7,76,34,057

दूसरी खुराक

3,78,53,585

योग

49,53,27,595

सबके लिये कोविड-19 टीकाकरण का नया अध्याय 21 जून, 2021 को शुरू हुआ था। केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये कटिबद्ध है।

महामारी की शुरूआत से जितने लोग संक्रमित हुये हैं, उनमें से 3,10,15,844 लोग कोविड-19 से पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं, और पिछले 24 घंटों में 41,096 मरीज स्वस्थ हुये हैं। इस हवाले से रिकवरी दर 97.36 प्रतिशत है।

 

पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 44,643 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये।

लगातार 40 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 4,14,159 दर्ज की गई है, जो अब देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 1.30 प्रतिशत रह गया है।

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 16,40,287 जांचें की गईं। आमूल रूप से भारत ने अब तक 47.65 करोड़ से अधिक (47,65,33,650) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर 2.41 प्रतिशत है। आज दैनिक पॉजीटिविटी दर 2.72 प्रतिशत रही। दैनिक पॉजीटिविटी दर लगातार 60 दिनों से पांच प्रतिशत से नीचे कायम है।

 

Exit mobile version