Site icon Ghamasan News

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कवरेज 48 करोड़ के पार

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कवरेज 48 करोड़ के पार

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कवरेज कल 48 करोड़ के पार हो गया है।

आज सुबह सात बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल 56,83,682 सत्रों के जरिये टीके की कुल 48,52,86,570 खुराकें लगाई गईं। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 62,53,741 खुराकें दी गईं।

ब्योरा इस प्रकार है-

 

 

स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,03,18,462
दूसरी खुराक 79,00,794
अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,80,03,726
दूसरी खुराक 1,14,89,972
18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 16,41,84,445
दूसरी खुराक 98,50,898
45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 10,85,51,839
दूसरी खुराक 4,06,01,807
60 वर्ष से अधिक

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक 7,70,32,125
दूसरी खुराक 3,73,52,502
योग 48,52,86,570

 

सबके लिये कोविड-19 टीकाकरण का नया अध्याय 21 जून, 2021 को शुरू हुआ था। केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये कटिबद्ध है।

महामारी की शुरूआत से जितने लोग संक्रमित हुये हैं, उनमें से 3,09,33,022 लोग कोविड-19 से पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं, और पिछले 24 घंटों में 36,668 मरीज स्वस्थ हुये हैं। इस हवाले से रिकवरी दर 97.37 प्रतिशत है।

 

 

पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 42,625 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये।

लगातार 38 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

 

भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 4,10,353 दर्ज की गई है, जो अब देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 1.29 प्रतिशत रह गया है।

.

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 18,47,518 जांचें की गईं। आमूल रूप से भारत ने अब तक 47.31 करोड़ से अधिक (47,31,42,307) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर 2.36 प्रतिशत है। आज दैनिक पॉजीटिविटी दर 2.31 प्रतिशत रही। दैनिक पॉजीटिविटी दर लगातार 58 दिनों से पांच प्रतिशत से नीचे कायम है।

 

 

Exit mobile version