Site icon Ghamasan News

Covaxin को नहीं मिली WHO की मंजूरी, और डाटा की मांग पर रद्द हुआ फैसला

Covaxin को नहीं मिली WHO की मंजूरी, और डाटा की मांग पर रद्द हुआ फैसला

कोवैक्सीन (Covaxin) को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के तकनीकी सलाहकार समूह ने एक बार फिर बड़ा झटका दिया है. जानकारी के अनुसार, समूह ने कोरोना वैक्सीन को इतेमाल करने के लिए भारत बायोटेक कंपनी से और अधिक डेटा मांगा है. Covaxin के मसले पर विचार करने के लिए अब सलाहकार समूह की 3 नवंबर को एक बार फिर बैठक करने वाला है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले WHO के एक प्रवक्ता ने संभावना जताई थी कि अगर समूह आंकड़ों से संतुष्ट होता है तो 24 घंटे के अंदर कोवैक्सीन को अपनी सिफारिशें दे देगा। WHO का तकनीकी सलाहकार समूह भारत बायोटेक की कोरोना रोधी कोवैक्सीन को आपातकाल में इस्तेमाल के लिए स्वीकृत सूची में शामिल करने पर विचार कर रहा है.

WHO ने कहा कि “उसे कंपनी से इस हफ्ते के अंत तक अतिरिक्त जानकारी मिल जाने की उम्मीद है. Covaxin पर विचार करने के लिए अगली बैठक 3 नवंबर को होगी.” केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार तक देश में कुल कोरोना वैक्सीन की 103 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं.

 

Exit mobile version