Site icon Ghamasan News

पंजाब में कोरोना हुआ बेकाबू, लुधियाना-पटियाला में लगा नाईट कर्फ्यू

Night Curfew Again

देश में कोरोना की स्थिति एक बार फिर से डगमगाने लगी है। संक्रमितों के मामले में लगातार बढ़ोतरी होती नजर आ रही है। दरअसल, देश के छह राज्‍यों में कोरोना की स्थिति सबसे ज्‍यादा खराब दिख रही है। जी हां, इन्हीं में पंजाब भी शामिल है। बताया जा रहा है कि राज्‍य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1309 नए मामले सामने आए हैं।

जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। क्योंकि अब तक 18 लोगों की मौत 24 घंटे में हो चुकी हैं। इस वजह से पटियाला, लुधियाना, नवांशहर, जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आकड़ों के मुताबिक, राज्‍य में अबतक कोरोना के 1 लाख 93 हजार 345 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से पांच हजार 996 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं बात करें पंजाब की तो अब तक एक लाख 77 हजार 280 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं वहीं 10 हजार 59 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्‍पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला,लुधियाना, नवांशहर, जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। साथ ही सीएम ने लोगों से अपील की है कि वह बेवजह घरों से बाहर न निकलें।

Exit mobile version