Site icon Ghamasan News

कोरोना का कहर: इंडियन हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत समेत 5 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

कोरोना का कहर: इंडियन हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत समेत 5 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले हर रोज एक नई रफ़्तार पकड़ रहे है। वही इंडियन हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत समेत 5 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। बेंगलुरु में शुरू होने वाले नेशनल हॉकी कैंप से पहले 5 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वही स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने बताया कि कैंप से पहले हुए टेस्ट में इन खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों में मनप्रीत, सुरेंद्र कुमार, जसकरन सिंह, ड्रैग-फ्लिकर वरुण कुमार और कृष्ण बी पाठक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कप्तान मनप्रीत ने कहा है कि उन्होंने साई कैंपस में ही खुद को सेल्फ क्वारैंटाइन कर लिया है। साई ने जिस तरह से इस मामले को हैंडल किया है, उससे मुझे काफी खुशी है। मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं और उम्मीद है कि जल्द ही रिकवर हो जाऊंगा।

Exit mobile version