Site icon Ghamasan News

ICMR का दावा, वैक्सीन के मिक्स डोज लगवाने वालों में दिख रहा बेहतर असर

दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए वैक्‍सीन को सबसे बेहतर सुरक्षा उपाय के तौर पर देखा जा रहा है. यही कारण है कि कोरोना वैक्‍सीन को लेकर अभी भी परीक्षण जारी है. इसी कड़ी में अब दुनिया के अन्‍य देशों की तरह ही भारत में भी कोरोना वैक्‍सीनेशन में मिश्रित खुराक को लेकर शोध किया जा रहा है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने शोध में पाया है कि कोविशील्‍ड और कोवैक्‍सीन के मिक्‍स डोज के काफी बेहतर परिणाम सामने आए हैं.

आईसीएमआर के शोध में पाया गया है कि एडिनोवायरस वेक्टर प्लेटफॉर्म के आधार पर दो वैक्‍सीन को जब मिलाया गया तो उसके काफी बेहतर परिणाम देखने को मिले. इससे न केवल कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सका बल्कि इससे शरीर में अच्‍छी इम्‍यूनिटी भी बनती देखी गई.

Exit mobile version