Site icon Ghamasan News

कोरोना: देश में 15 लाख के पार मामले, 24 घंटे में 48 हजार से ज्यादा केस

corona cases

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब 15 लाख के पार पहुंच गए है। साथ ही मरने वालों की संख्या 34 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 48 हजार 513 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 768 लोगों की मौत हुई है। ये मौत की संख्या आज दुनिया में अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा है। अमेरिका और ब्राजील में पिछले 24 घंटे में क्रमश: 1,235 और 955 मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अबतक 15 लाख 31 हजार 669 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 34,193 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लाख 88 हजार 29 ठीक भी हुए हैं। पांच लाख 9 हजार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। यानि कि देश में अभी 33.26% एक्टिव केस हैं, 64.50% इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और 2.23% लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त करीब 5 लाख कोरोना के एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में करीब एक लाख 50 हजार संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है।

ओडिशा में कोविड-19 के 1068 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या राज्य में 29,175 हो गई। इस घातक वायरस की वजह से कुल 154 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, यहां इस बीमारी से 18,060 लोग ठीक हो चुके हैं और 10,920 का इलाज चल रहा है।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,490 नए मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 41 और लोग की मौत होने के साथ ही मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 1,497 हो गई। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,610 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में 57,142 हो गई। प्रदेश में संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गई है।

Exit mobile version