Site icon Ghamasan News

देश में कोरोना पर दिखा नियंत्रण, 136 दिन बाद मिले सबसे कम केस

देश में कोरोना पर दिखा नियंत्रण, 136 दिन बाद मिले सबसे कम केस

देश में अभी बढ़ते कोरोना के मामले पर थोड़ी राहत की खबर मिली है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 8 दिनों में कोरोना की रिकवरी रेट में तेजी से बढ़त मिली है जिसके कारण नए मिलने वाले मामले की तुलना में रिकवरी होने वाले मामले की संख्या लगभग एक ही रही। इसके साथ ही देश में 136 दिन बाद कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले सबसे कम हुए, शनिवार को एक्टिव मामले 4.10 लाख से भी कम हो गए।

बीते 24 घंटे का हाल

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 36,652 नए मामले सामने आये है। जबकि इस दौरान 42,533 लोगो ने कोरोना महामारी को मत देकर स्वास्थ हो गए है। रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार अब देश का रिकवरी रेट भी 94.28 % हो गया है। अभी तक देश में कुल 90,58,822 लाख लोग कोरोना संक्रमण के मुफ्त हो गए है। लेकिन अभी चिंता करने वाला विषय है कि देश के कुल कोरोना संक्रमण के मामलों में से 78.06 प्रतिशत केवल 10 प्रदेशो में ही दर्ज़ किए जा रहे है।

महाराष्ट्र राज्य में शनिवार के 24 घंटो के दौरान सबसे ज्यादा रिकवरी दर्ज की गई। शनिवार को कोरोना के 6776 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। केरल में 5,496 मरीज ठीक हुए हैं जबकि दिल्ली में 4,862 मरीजों ने कोरोना को मात दी। कोरोना के सबसे अधिक मामले 5,718 पिछले 24 घंटो के दौरान केरला में मिले।

Exit mobile version