Site icon Ghamasan News

कोरोना अपडेट: इंदौर में लगातार तीसरे दिन 100 के पार पंहुचा आंकड़ा, जानें बाकी जिलों के हाल

corona virus

भोपाल। प्रदेश के मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर इंदौर में एक बार फिर से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर बढ़ रहा है। जिसके चलते जिले में कम टेस्टिंग के बाद भी लगातार तीसरे दिन पॉजिटिव संक्रमितों का अकड़ा 100 के पार पंहुचा। इसी कड़ी में नये संक्रमित के बढने के साथ ही इंदौर में मौजूदा पाजीटिव भी छह सौ पार हो गया है। साथ ही लगातार दूसरे दिन कोरोना से 2और मौतें भी हुई। जिसके चलते अब तक 931 लोगों की कोरोना ने जान ली।

आपको बता दे कि, फरवरी मे सबसे अधिक:20 फरवरी को 135 नये पाजीटिव और 612 मौजूदा पाजीटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद 20दिनों में 1,342 कुल संक्रमित मामले है। हालांकि मध्यप्रदेश में सबसे आगे इंदौर है फिर भी वैक्सीन लाभार्थी काम है। वहीं 20 फरवरी यानि की कल 5,371 हितग्राही में से 977 प्रथम डोज और 561 को दूसरा डोज ही दिया गया। जिसके चलते अभी तक 4,394 ने टीकाकरण का लाभ ही नही उठाया है। वहीं बात करे मध्यप्रदेश की तो 6,40,422 टीकाकृत हितग्राही में से बीते कल 4 और मौतें सहित अब तक 3,852की मृत्यु हुई है। साथ ही म.प्र.में 257 नये पाजीटिव और 1,974 मौजूदा पाजीटिव पाए गए।

वही भोपाल 32 ,बैतूल 13, छिंदवाड़ा 9, जबलपुर 7, रतलाम और दमोह 6-6, ग्वालियर 5, उज्जैन 4 नये संक्रमित, 20जिलों में शून्य और 9 जिलों में 1-1संक्रमित, 2जिलों में 2 और 5 जिलों में 3-3 नये पाजीटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अब भोपाल में 506, जबलपुर 131 ,दमोह 68, रतलाम 66, बैतूल 48, खरगोन और उज्जैन 46-46, राजगढ़ 43, छिंदवाड़ा 36, झाबुआ 30, श्यौपुर 17 मौजूदा पाजीटिव मरीज है।

मौतों की बात की जाए तो 1-1और मौत के साथ खरगोन में 108 और राजगढ़ में 69 की मृत्यु, इंदौर में 58,756 मरीजों में से 57,213ठीक, आज 71डिस्चार्ज हुए, 1,890 टेस्ट में से 1,739 नेगेटिव, 135पाजीटिव, 17रिपीट पाजीटिव, आज 1,590सैंपल और 317 रैपिड एंटीजन सैंपल, कुल 8,20,215टेस्ट, म.प्र.में 56,64,076 टेस्ट, आज 14,334टेस्ट में से 14,077नेगेटिव, 2,59,263 मरीजों में से 2,53,355 ठीक हुए।

Exit mobile version