Site icon Ghamasan News

Corona: कोरोना के ग्राफ में एक बार फिर उछाल, 24 घंटे में दर्ज हुए 2.82 लाख से ज्यादा नए केस

corona cases

नई दिल्ली: देश में अब तक कोरोना के कुल 3.79 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3.55 करोड़ से ज्यादा कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 441 मौतें हुईं, जिससे कोरोन संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,87,202 हो गई. पिछले 24 घंटे में देश में कुल 1,88,157 मरीज ठीक भी हुए हैं.

दूसरी ओर कोरोना से बीते 24 घंटे में 441 लोगों की मौतें हुईं है. जिससे कोरोन संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,87,202 हो गई. वहीं, देशभर में 24 घंटे में कुल 1,88,157 मरीज ठीक होकर घर को लौट गए हैं.

कोरोना से बचने के लिए इलाज में कई तरह की दवाइयों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में अभी दवाओं के संबंध में संशोधित दिशानिर्देश जारी किए गए है। जिसमें बताया गया है कि डॉक्टरों को कोरोना मरीजों को स्टेरॉयड देने से बचना होगा। ये इसलिए क्योंकि ज्यादा ड्रग्स के सेवन से परेशानियां आ सकती है। वहीं कई और भी बीमारियां कोरोना के बाद हो सकती है।

Exit mobile version