Site icon Ghamasan News

कोरोना ने बढ़ाई चिंता, देश में सक्रिय मरीज 1.43 लाख के पार

covid 19

देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार (31 जुलाई) के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर  1,43,676 हो गई है जो कि कल की तुलना में  292 अधिक है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 19,673 नए मामले सामने आए हैं और 19336  लोग स्वस्थ भी हुए। इस दौरान  45 मरीजों की जान भी चली गई।

Also read – फैशन शो में अर्जुन कपूर को चीयर करती दिखीं मलाइका अरोड़ा, फैंस बोले- कपल गोल्स

महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,26, 357 लोगों की मौत हुई है।  दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,333 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान तीन मरीजों की मौत हो गई।  संक्रमण दर बढ़कर 8.39 फीसदी हो गई है। हालांकि, इस दौरान  944 मरीज स्वस्थ भी हुए। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 4,230 सक्रिय मरीज हैं और कंटेनमेंट जोन की संख्या 170 है। विशेषज्ञों के अनुसार ओमिक्रॉन के नए-नए सब वैरिएंट्स की वजह से दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

 

Exit mobile version