Site icon Ghamasan News

कोरोना: लॉन्ग कोविड की दस्तक, रिकवर हुए मरीजों में छह महीने बाद भी दिख रहे लक्षण

corona cases

देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कई नई तरह की बीमारी भी साथी ला रही है. दरअसल, हाल ही में पाया गया है कि अब कुछ मरीजों में ठीक होने के बाद भी उनमें करीब छह महीने तक कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं. मेडिकल में इसे लॉन्ग कोविड कहा गया है.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स के कोविड एक्सपर्ट डॉ नीरज निश्चल ने बताया कि “सिर्फ भारत में ही नहीं है. भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी मरीजों के ठीक होने के बाद लंबे समय, करीब 5-6 महीने तक लक्षण देखे जाते हैं. ऐसी परिस्थिति उन मरीजों के साथ ज्यादा जिनकी हालत संक्रमण के दौरान ज्यादा खराब थी और जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. ऐसे मरीजों में लॉन्ग कोविड देखा गया है.”

उन्होंने कहा कि देश-विदेश के करीब 20 फीसदी मरीज लॉन्ग कोविड से पीड़ित हैं. डॉक्टर के अनुसार, ना सिर्फ गंभीर बल्कि जिन मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण थे, उनमें भी लॉन्ग कोविड की समस्या देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों के ठीक होने के बाद भी करीब पांच हफ्ते बाद भी सबसे अधिक समस्या थकान की पायी जा रही है.

Exit mobile version