Site icon Ghamasan News

कोरोना कहर: प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा पंहुचा 50 हजार के पार, शिवराज सरकार के एक और मंत्री हुए संक्रमित

कोरोना कहर: प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा पंहुचा 50 हजार के पार, शिवराज सरकार के एक और मंत्री हुए संक्रमित

भोपाल : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। वही देश के मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण हर रोज एक नया रिकॉर्ड बना रहे है। जिसके चलते प्रदेश सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक सफल नहीं हो पायी है। जिस कारण प्रदेश में संक्रमितों का आकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया है। शुक्रवार को स्वास्थ्य द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेश में 1147 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। जिसके चलते अब संक्रमितों की कुल संख्या 50,640 हो गई है।

बता दे कि प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 10929 है। साथ ही शुक्रवार को कुल 14 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई, जिसके बाद प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 1185 हो चूका है। वही बात करे सबसे ज्यादा संक्रमितों की तो राज्य के इंदौर शहर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है। इंदौर में आज कुल 227 कोरोना संक्रमित मिले है। साथ ही अगर बात करे प्रदेश की राजधानी भोपाल की तो यहाँ आज 140 नए मरीजों की पुष्टि हुई, और वर्तमान में 1455 एक्टिव कोरोना केस है।

प्रदेश की शिवराज सरकार में शुक्रवार को एक और मंत्री कोरोना से संक्रमित मिले है। बता दे कि पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य कई मंत्री कोरोना से संक्रमित पुए गए है।

Exit mobile version