Site icon Ghamasan News

कोरोना: दूसरी लहर के पीक के करीब भारत, संक्रमण पर कितना होगा असर?

कोरोना: दूसरी लहर के पीक के करीब भारत, संक्रमण पर कितना होगा असर?

देशभर में इन दिनों कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है. पिछले चार दिनों से लगातार 4 लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. इसके अलावा लगातार दो दिनों से 4 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. इस बीच अच्छी खबर ये हैं कि शुरुआती आंकड़ों से इस बात के संकेत मिलने लगे हैं कि देश में कोरोना की दूसरी लहर की पीक आने वाली है. बता दें कि जब भी कोई महामारी फैलती है तो शुरू में उसकी संख्या बढ़ती है. पहले ये संख्या धीरे-धीरे बढ़ती है फिर तेजी से बढ़ने लगती है. एक समय ऐसा आता है जब ये संख्या सबसे अधिक होने के बाद धीरे-धीरे नीचे की ओर आने लगती है. सबसे अधिक संक्रमण की संख्या को ही पीक कहते हैं.

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत इस साल फरवरी के मध्य में हुई थी. आकड़ों पर नज़र डालें तो शुक्रवार को इसमें हल्की गिरावट देखी गई. पिछले 7 दिनों में पहली बार मरीजों की संख्या में हल्की गिरावट आई. सिर्फ 118 मरीज़ कम आए. हालांकि ये संख्या बहुत ही कम है, लेकिन इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि ये संख्या नीचे की ओर जा रही है.

Exit mobile version