Site icon Ghamasan News

कोरोना का कहर: योगी सरकार का बड़ा फैसला, रद्द की कांवड़ यात्रा

kavad yatra

नई दिल्ली। यूपी की योगी सरकार ने आज कांवड़ यात्रा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया। साथ ही आज कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार ने कांवड़ संघों से संवाद किया। संघों से बातचीत के बाद नजीता निकला कि इस साल भी कोरोना महामारी के कारण कांवड़ यात्रा नहीं होगी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दूसरे राज्यों से बातचीत करने के निर्देश दिए थे। वहीं बीते साल कांवड़ संघों ने सरकार के साथ बातचीत की थी इसके बाद उन्होंने खुद ही यात्रा स्थगित कर दी थी। जिसके चलते अब इस बार भी सरकार ने संघों की सहमति से ही यह फैसला लिया है। हालांकि, यूपी सरकार चाहती थी कि इस बार कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध न लगे और कोविड प्रोटोकॉल के तहत यात्रा निकाली जाए। लेकिन उत्तराखंड सरकार ने बाहर से आने वाले कांवड़ियों के राज्य में प्रवेश पर रोक लगा दी है। जिसके बाद अब यह निर्णय लिया गया है।

आपको बता दें कि, हाल ही में यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर अनुमति दे दी थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर दिया था। साथ ही 19 जुलाई तक कांवड़ यात्रा को लेकर जवाब दाखिल करने को भी कहा था। कोर्ट ने कहा था कि एक बात पूरी तरह से साफ है कि हम कोविड के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार को कांवड़ यात्रा में लोगों की 100 फीसदी उपस्थिति के साथ आयोजित करने की इजाजत नहीं दे सकते। हम सभी भारत के नागरिक हैं। यह स्वत: संज्ञान मामला इसलिए लिया गया है क्योंकि अनुच्छेद 21 हम सभी पर लागू होता है। यह हम सभी की सुरक्षा के लिए है।

साथ ही पीठ ने अपने आदेश में कहा कि क्या प्रत्यक्ष रूप से कांवड़ यात्रा आयोजित करने पर पुनर्विचार किया जा सकता है। जिसके बाद इस पर उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सी एस वैद्यनाथन ने सकारात्मक उत्तर दिया था और 19 जुलाई तक अतिरिक्त हलफनामा जमा करने के लिए समय मांगा था।

Exit mobile version