Site icon Ghamasan News

देश में कोरोना का कोहराम! 50 हजार के पार पहुंचे एक्टिव केस, 24 घंटे में दर्ज हुए 10000 से ज्यादा मामले

देश में कोरोना का कोहराम! 50 हजार के पार पहुंचे एक्टिव केस, 24 घंटे में दर्ज हुए 10000 से ज्यादा मामले

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से कोरोना महामारी के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी नजर आ रही है। देश में रोजाना कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिकित्सकों और सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है। जिन राज्यों में कोरोना के मामले एक दम आम थे वहां भी अब नए मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं बढ़ते कोरोना के मामले देख राज्य और केंद्र सरकार अलर्ट पर है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में इसको लेकर नई गाइडलाइन्स जारी कर दी गई हैं। तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों पर एक्सपर्ट ने चिंता जताई है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 10 हजार 753 नए केस मिले हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में अब सक्रिय केसों की संख्या 53 हजार 720 पहुंच गई है।

Also Read – कब्रिस्तान में दफन हुआ खूनी माफिया का बेटा असद, जनाजे में नहीं पहुंच पाया अतीक, 30 रिश्तेदार हुए शामिल

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, एक दिन पहले गुरुवार को संक्रमण के 11 हजार 109 मामले सामने आए थे, जबकि 29 लोगों की मौत हुई थी। बीते 24 घंटों की बात करें तो 10,753 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा हुआ है। इससे पहले पिछले साल 4 सितंबर को 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज किए गए थे।

Exit mobile version