Site icon Ghamasan News

कोरोना: देश में पहली बार एक साथ दो वेरिएंट से संक्रमित हुआ मरीज, नहीं पड़ी अस्पताल की ज़रूरत!

corona cases

असम की एक महिला डॉक्टर महिला को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, महिला डॉक्टर एक ही समय पर कोरोना के दो अलग-अलग वेरिएंट से संक्रमित हुई है. देश का यह पहला मामला है, जब एक मरीज कोरोना के दो वेरिएंट से संक्रमित हुआ हो. इस बात की जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ बी. बोरकाकोटी ने दी है.

डॉ बोरकाकोटी ने कहा कि “दोहरे संक्रमण के कुछ मामले ब्रिटेन, ब्राजील और पुर्तगाल में सामने आए थे, लेकिन इस तरह का मामला भारत में पहले सामने नहीं आया है. टीके की दोनों खुराक लेने के करीब एक महीने बाद महिला और उनके पति कोरोना वायरस के अल्फा स्वरूप से संक्रमित पाए गए थे. दंपति डॉक्टर हैं और कोविड देखभाल केंद्र में तैनात थे.”

वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा, “हमने दोबारा दंपति के नमूने एकत्र किए और परीक्षण के दूसरे चरण में महिला डॉक्टर में दोहरे संक्रमण की पुन: पुष्टि हुई. महिला डॉक्टर में हल्की गले की खराश, बदन दर्द और अनिद्रा के हल्के लक्षण थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी.”

डॉ. बोरकाकोटी ने कहा कि “यह वायरस के किसी भी अन्य मोनो-संक्रमण की तरह ही होगा, चिंता की कोई बात नहीं है कि दोहरे संक्रमण से गंभीर बीमारी हो जाएगी, ऐसा नहीं है. हमने एक महीने तक मामले को फॉलो अप लिया और वह बिल्कुल ठीक हैं. संक्रमित महिला का पूरा टीकाकरण हुआ था.”

 

Exit mobile version