Site icon Ghamasan News

Corona: फिर बढ़ रही कोरोना की दहशत? नए मामलों में आ रही तेजी

Corona: फिर बढ़ रही कोरोना की दहशत? नए मामलों में आ रही तेजी

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona) का कहर एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के करीब 3,688 नए मामले सामने आए हैं और वहीं, 2,755 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. जबकि बीते 24 घंटे में 50 लोगों की मौत हुई है. स्वस्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 430,72,176 पर पहुंच चुकी है. दूसरी ओर, कोरोना के दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,607 नए मरीज मिले हैं, 1246 कोरोना मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं. वहीं, 2 मौते हुई है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.28% हो गया.

यह भी पढ़े – Corona: फिर बढ़ रही कोरोना की दहशत? नए मामलों में आ रही तेजी

कोरोना का नया वेरिएंट मिला सामने –

बिहार में नए वेरिएंट के मिलने से तहलका मच गया है. जानकारी के अनुसार, आईजीआईएमएस (IGIMS Patna) में कोरोना का नया वेरिएंट BA 12 की पुष्टि हो गई है. डॉ नम्रता कुमारी के अनुसार, बीते दो महीनों में एक बार फिर से जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि कुल 13 सैम्पल्स सैम्पल्स की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें से एक में कोरोना के नए वेरिएंट BA 12 की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़े – हाई स्लिट गाउन में Kriti Sanon ने दिखाया ग्लैमरस लुक, पिंक ड्रेस पर फ़िदा हुए फैंस

इस नए वेरिएंट को डॉ नम्रता ने खतरनाक बताया है और कहा है कि, इस नए वेरिएंट में बाकी वेरिएंट से कई गुना ज्यादा क्षमता है. जानकारी के अनुसार, यह वेरिएंट सबसे पहले US में पाया गया था. दूसरी ओर बिहार में स्वास्थ्य विभाग चौथी लहार को लेकर अलर्ट हो गया है. सभी सार्वजनिक स्थलों पर बाहर से आने वाले लोगों की सख्ती से जांच की जा रही है. फ़िलहाल स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइडलाइन जारी नहीं की है.

Exit mobile version