Site icon Ghamasan News

Corona: ओमिक्रॉन के मामलों के बीच कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, कर्नाटक में 69 छात्र हुए संक्रमित

Corona: ओमिक्रॉन के मामलों के बीच कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, कर्नाटक में 69 छात्र हुए संक्रमित

कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने भारत में दस्तक दे दी है. इसका सबसे पहला मामला कर्नाटक में सामने आया है. वहीं, इस नए वेरिएंट की दहशत के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां करीब 69 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, चिकमगलुरु जिले में नवोदय विद्यालय में 40 छात्र/शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं, शिवमोगा में भी कोरोना का कहर देखने को मिला है. यहां करीब 29 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. शिवमोगा के डिप्टी कमिश्नर केबी शिवकुमार ने कहा कि, “एक निजी नर्सिंग स्कूल में 29 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ये बच्चे रैंडम सैंपलिंग में पॉज़िटिव पाये गए हैं और इनमें से ज़्यादातर बच्चों में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं.”

Exit mobile version