Site icon Ghamasan News

Corona: कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 8,318 नए केस

Gujarat Corona

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona) के मामलों में तेजी से गिरावट देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 8 हजार 318 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 10 हजार 967 लोग ठीक होकर घरों को लौट गए है। साथ ही करीब 465 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो गई है। मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 1 लाख 7 हजार 19 मामले एक्टिव हैं।

Also Read – Darwin ने लॉन्च किए 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, इतने किलोमीटर का है माइलेज

बता दें नए मामले पाए जाने के बाद देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 45 लाख 63 हजार 749 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। वहीं इसके अलावा टीकाकरण (Vaccination In India) की बात करें तो अब तक 1 अरब 21 करोड़ 6 लाख 58 हजार 262 टीके लग चुके है। व्ही शुक्रवार की बात करें तो 73 लाख 58 हजार 17 खुराकें दी गईं है। दूसरी ओर ICMR के अनुसार अब तक 63 करोड़ 82 लाख 47 हजार 889 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। बता दें नए मामले पाए जाने के बाद कुल एक्टिव मामलों में 3 हजार 114 केस की कमी आई है।

खास बात तो यह है कि देश में लगातार 50 दिन से कोरोना के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं। वहीं 153 दिन से 50 हजार से कम मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.32 प्रतिशत है। वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर की बार करें तो यह 98.33 प्रतिशत हो गई है।

Exit mobile version