Site icon Ghamasan News

Corona: कोरोना के मामलों ने फिर पकड़ी रफ़्तार, बीते 24 घंटे में दर्ज हुए इतने केस

Corona

Corona

देशभर में कोरोना (Corona) का कहर एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. आज यानी मंगलवार को करीब ढाई हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि, यह आंकड़ा कल के मुकाबले 18.7 फीसदी कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,568 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, करीब 20 लोगों की मौत भी हो गई है.

यह भी पढ़े – इस लड़के के साथ वक्त गुजारने लगी श्रीदेवी की बेटी Janhvi Kapoor, सामने आई तस्वीरें

वहीं, बिहार में नए वेरिएंट के मिलने से तहलका मच गया है. जानकारी के अनुसार, आईजीआईएमएस (IGIMS Patna) में कोरोना का नया वेरिएंट BA 12 की पुष्टि हो गई है. डॉ नम्रता कुमारी के अनुसार, बीते दो महीनों में एक बार फिर से जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि कुल 13 सैम्पल्स सैम्पल्स की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें से एक में कोरोना के नए वेरिएंट BA 12 की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़े – ईद पर Urfi Javed ने अपने फैंस को दी मुबारकबाद, लग रहीं खूबसूरत

इस नए वेरिएंट को डॉ नम्रता ने खतरनाक बताया है और कहा है कि, इस नए वेरिएंट में बाकी वेरिएंट से कई गुना ज्यादा क्षमता है. जानकारी के अनुसार, यह वेरिएंट सबसे पहले US में पाया गया था. दूसरी ओर बिहार में स्वास्थ्य विभाग चौथी लहार को लेकर अलर्ट हो गया है. सभी सार्वजनिक स्थलों पर बाहर से आने वाले लोगों की सख्ती से जांच की जा रही है. फ़िलहाल स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइडलाइन जारी नहीं की है.

Exit mobile version