Site icon Ghamasan News

दिल्ली: आज से कोरोना के नियम का उल्लंघन करने पर कटेगा 2 हजार का चालान

दिल्ली: आज से कोरोना के नियम का उल्लंघन करने पर कटेगा 2 हजार का चालान

दिल्ली में लोगो की लापरवही के चलते कोरोना वायरस लगातार अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। देश की राजधानी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है औअर सरकार की इसको रोकने की हर कोशिश नाकाम ही साबित हो रही है। दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले का असर अब दिल्ली से लगे हुए इलाको में भी दिखने लगा है। नोएडा और गुरुग्राम की बॉर्डर पर रैंडम चेकिंग शुरू हो गई है।

अब तक दिल्ली में 8 हजार से ज्यादा मरीजों ने कोरोना संक्रमण के चलते अपना दम तोड़ दिया है। शुक्रवार को देर रात जारी किये गए आकंड़ो के अनुसार दिल्ली में अभी 8159 लोगो ने और बीते 24 घंटो में 118 लोगो ने कोरोना के चलते अपनी जान गवा दी है। पिछले 24 घंटो में दिल्ली में 6608 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। अभी तक दिल्ली में कोरोना के 5.17 लाख से अधिक मामले दर्ज़ किये गए है।

शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक नोएडा में इस वक्त कोरोना के 1400 से अधिक एक्टिव केस हैं। और अभी तक कोरोना के 21,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 74 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण को काबू करने के लिए नोएडा और गुरुग्राम बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग की जा रही है।

Exit mobile version