Site icon Ghamasan News

UP में कोरोना का ब्लास्ट, 24 घंटे में 34,626 नए केस दर्ज

corona cases

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब पिछले 24 घंटे में 34,626 नए मामले सामने आए हैं. राहत की खबर ये है कि करीब 32,494 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं एक दिन में 2.44 लाख कोरोना टेस्ट भी किए गए हैं, इनमें से 1.8 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट हैं. हालांकि एक दिन पहले के आंकड़ाें को देखा जाए तो कुछ कमी जरूर है. एक दिन पहले उत्तर प्रदेश 35,156 नए मामले सामने आए थे. वहीं 258 लोगों की मौत हो गई थी.

वहीं इससे पहले बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सूबे की योगी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. वीकेंड लॉकडाउन का दायरा एक दिन और बढ़ा दिया गया है. अब शुक्रवार शाम 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. दरअसल, वीकेंड लॉकडाउन के बाद से कोरोना संक्रमण की रफ़्तार में कमी देखने को मिली है, लिहाजा तीन दिन का लॉकडाउन पूरे प्रदेश में लगाया है. इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. बेवजह घूमने वालों पर सख्ती से निपटा जाएगा.

दरअसल, सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन से इनकार किया है, लेकिन तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब इसे धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके और आम जनता में भी पैनिक न हो.

Exit mobile version