Site icon Ghamasan News

महाराष्ट्र में कोरोना ब्लास्ट! 24 घंटे में सामने आए 62194 नए केस, 853 की हुई मौत

corona cases

देशभर में कोरोना का संक्रमण हर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसक सबसे ज्यादा असर देश में महाराष्ट्र पर देखने को मिल रहा है. वहीं बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना का विस्फोट हुआ है. दरअसल, 24 घंटे में करीब 62194 नए केस सामने आए हैं. जिससे माहौल काफी चिंताजनक हो गया है. वहीं करीब 853 लोगों की मौत भी हो गई है.

वहीं, मुंबई में भी हालात बेहद खराब हैं. एक दिन में 3056 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 69 लोगों ने जान गंवाई है. हालांकि राहत की बात ये है कि मुंबई में रिकवरी रेट 90 फीसदी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लगातार दूसरे दिन कोरोना के करीब चार लाख के पार नए केस दर्ज किए गए हैं. बता दें कि अब तक देश में तीन बार ऐसा हुआ है जब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 4 लाख से अधिक हुई है.

पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 4 लाख 14 हजार 182 मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 3,920 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. बुधवार की बात करें तो देश में कोरोना के 4 लाख 12 हजार 262 पॉजिटिव केस सामने आए थे, जबकि 3,980 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

Exit mobile version