Site icon Ghamasan News

Corona: एम्स डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया का दावा, भारत में तीसरी लहर की नहीं कोई आशंका!

Corona: एम्स डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया का दावा, भारत में तीसरी लहर की नहीं कोई आशंका!

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona) की पहली और दूसरी लहार के बाद अब तीसरी लहर (Third Wave) की दस्तक देने की कोई आशंका नहीं है. अभी के मामलों को देखते हुए फ़िलहाल देश में वैक्सीन के बूस्टर डोज की कोई जरूरत नहीं हैं. इस बात की पुष्टि एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि समय बीतने के साथ—साथ यह महामारी स्थानीय हो जाएगी.

यह भी पढ़े – प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, महाकालेश्वर मंदिर के सामने 11 मकानों के अधिग्रहण का कार्य शुरू

डॉ. गुलेरिया ने कहा कि, “देश में वैक्सीनेशन के बाद कोरोना के मामले तेजी से घटे हैं. लोगों को अस्पतालों में भर्ती करने की नौबत भी नहीं आई. जैसे—जैसे समय बीत रहा है, कोरोना की किसी भी लहर की आशंका कम हो रही है.”

यह भी पढ़े – गौतम गंभीर के मामले में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से मिली थी जान से मारने की धमकी

उन्होंने आगे कहा कि, “यह कोई संभावना नहीं है कि पहली और दूसरी की तुलना में COVID-19 की तीसरी लहर भारत में आएगी. समय के साथ महामारी स्थानीय होती चली जाएगी. हमारे बीच मामले सामने आते रहेंगे, लेकिन इनमें गंभीरता बहुत कम हो जाएगी.”

 

Exit mobile version