Site icon Ghamasan News

कोरोना: भारत में आ सकता है डेल्टा से भी घातक वैरियंट, विशेषज्ञों ने दी ये चेतावनी

Corona

Corona

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर फ़िलहाल कम होता दिखाई दे रहा है. लेकिन कुछ राज्यों में तीसरी लहर का कहर बरपना शुरू हो गया है वहीं, कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का भी खतरा हर दिन बढ़ता जा रहा है. अमेरिका के वरिष्ठ संक्रामक रोग विशेषज्ञ और अमेरिकी सरकार के कोविड सलाहकार डॉ. एंथनी फॉसी ने कैपिटल हिल में सीनेट में समिति को बताया है कि डेल्टा वैरिएंट से भी घातक वैरिएंट आ सकता है.

डॉ. फॉसी ने कहा कि “अमेरिका में अभी वायरस जैसे फैल रहा है उसी तरह सर्दियों तक फैलता रहा तो वो और खतरनाक और घातक रूप ले सकता है. आने वाला नया वैरिएंट सभी टीकों को भी धोखा दे सकता है. समय रहते सभी को टीका नहीं लगा तो हमें महामारी के एक और भयावह रूप को देखने के लिए तैयार रहना होगा.”

डॉ. फॉसी ने कहा, “अभी वायरस के फैलने की मुख्य वजह कम टीकाकरण है. कम टीका लगने का मतलब है कि वायरस के पास खुद में म्यूटेशन करने का पूरा मौका है. संभव है कि सर्दियों में वो एक घातक रूप के साथ दस्तक दे.”

Exit mobile version