Site icon Ghamasan News

दिल्ली में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया और राहुल है मौजूद, कहा- बीजेपी ने अपना खजाना भर लिया

दिल्ली में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया और राहुल है मौजूद, कहा- बीजेपी ने अपना खजाना भर लिया

देश में कुछ महीनों के अंदर लोकसभा चुनाव होने है। जिसके चलते देश की सभी बड़ी पार्टियां तैयारी में जुट गई है। इसी बीच आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इलेक्टोरल बॉन्ड, कांग्रेस के बैंक अकाउंट पर कार्रवाई को लेकर सरकार पर कई सवाल उठाए।

‘बीजेपी ने अपना खजाना भर लिया’
मल्लिकार्जुन खड़गे ने। कहा कि कांग्रेस को असहाय बनाकर केंद्र सरकार फ्री और फेयर चुनाव की बात करती है। ऐसा नहीं हो सकता। हमारे खाते रिलीज किए जाने चाहिए। इलेक्टोरल बॉन्ड पर जो हुआ वो चिंता की खबर। इससे बीजेपी ने अपना खजाना भर लिया है। विज्ञापनों में भी बीजेपी को एकतरफा अधिकार मिला है।

‘ये लोकतंत्र पर हमला’

सोनिया गांधी ने कहा कि ये कोशिश की जा रही है कि कांग्रेस को पंगु बना दिया जाए। ये सब लोकतंत्र पर हमला है। अगर कांग्रेस किसी भी तरह से चुनाव प्रचार में खर्च नहीं कर सके तो चुनाव किस बात का। पिछले एक महीने से हम हमारे 285 करोड़ का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। अगर हम कोई काम नहीं कर सकते तो लोकतंत्र कैसे जिंदा रहेगा।

Exit mobile version