कांग्रेस नेता ने राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर उठाए सवाल, कहा- हम तीसरी बार नहीं बनेंगे मूर्ख

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: December 31, 2023

देशवासियों को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतज़ार है। क्यूंकि इस दिन अयोध्या में राम मंदिर का लोकार्पण होना है। वहीं दूसरी तरफ इस पर राजनीति भी शुरू हो गयी है। राम मंदिर को लेकर विपक्ष के नेता इसे सरकार का चुनावी कदम बता रहे है। कांग्रेस नेता और कर्नाटक के योजना और सांख्यिकी मंत्री दशरथैया सुधाकर ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा राम मंदिर का चुनावी फयदा उठाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2019 में लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए पुलवामा के आतंकी हमले का इस्तेमाल किया था। अब वह राम मंदिर का इस्तेमाल करना चाहती है। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन समारोह होगा। इस दौरान भाजपा की रणनीति इसका फायदा उठाने की है। वह भगवान राम का इस्तेमाल कर वोट लेना चाहती है।

मीडिया कर्मियों से बातचित के दौरान, सुधाकर ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन एक स्टंट है। लोग मूर्ख नहीं हैं, हमें दो बार मूर्ख बनाया गया है। मुझे विश्वास है कि हम तीसरी बार मूर्ख नहीं बनेंगे। उन्होंने आगे कहा, “यह सच है कि राम मंदिर का उद्घाटन लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में है।” सुधाकर ने इस बात पर जोर दिया कि भगवान राम सभी के लिए भगवान हैं और उन्होंने मंदिर के उद्घाटन को चुनाव के आसपास होने को एक नौटंकी बताया।