Site icon Ghamasan News

गजनवी के अनुयायी लुटेरों की फौज है काँग्रेस: मालू

Govind malu

काँग्रेस और उनके नेता कमलनाथ सत्ता जाने के बाद सन्निपात में है।कभी हमारे नेता प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नालायक तो कभी नँगे भूखे बोलकर अपना खिसियानापन और दिवालियापन बता रहें हैं। ये तो गजनवी के अनुयायी लुटेरों की फौज है, जो प्रदेश को लूटने आई थी।
आज जारी एक बयान में खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविन्द मालू ने कहा कि कमलनाथ तो देश के बड़े उद्योगपति औऱ धन्ना सेठ है, जो गजनवी की तरह दूसरे प्रदेश से मध्यप्रदेश को लूटने और चरागाह समझ चरने आ गए हैं।अब इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जनता भी समझ गई है कि ऐसे प्रदेश की सम्पत्ति को लूटने बेचने वालों के झूठे झांसे में आने वाली नहीं है।

मालू ने कहा कि कितने ही वे कह दें कि मैं अभी जवान हूँ, जनता जानती है कि उनसे दूरी बनाए रखने वाले 15 माह आइसोलेशन में रहने वाले अलीबाबा कमलनाथजी और उनकी चालीस चोर टीम को कभी वह सत्ता के निकट नहीं पहुँचने देगी। जवान हो तो जवान बोलने की जरूरत नहीं होती। दस दिन में कर्ज माफी की तर्ज पर ऐसे ही कई झूठ कमलनाथ और काँग्रेस ने बोले। हक़ीक़त, छुपाने से नहीं छुपती ,चाहे कितनी कास्मेटिक सर्जरी करवा लें। अब इनका जनता पूरा ऑपरेशन कर देगी उपचुनावों में, तब असली कुरूप चेहरा दिखने लगेगा।

Exit mobile version