Site icon Ghamasan News

मूलभूत सुविधाओं के लिए आम जनों को न होना पड़े परेशान : ऊर्जा मंत्री

मूलभूत सुविधाओं के लिए आम जनों को न होना पड़े परेशान : ऊर्जा मंत्री

भोपाल : ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आम नागरिकों की समस्याओं को जानने और उनका निराकरण करने के उद्देश्य से किला गेट के सेवा नगर तक पैदल भ्रमण किया।

उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारी को मौके पर ही समस्या के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क, सीवर, पानी, बिजली आदि से संबंधित समस्याओं के लिए आम जनों को परेशान न होना पड़े। समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनों को विद्युत सप्लाई में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क की मरम्मत का कार्य शीघ्रता से किया जाए। उन्होंने कहा कि पेयजल वितरण और स्वच्छता पर विभागीय अधिकारी निगरानी रखें।

Exit mobile version