Site icon Ghamasan News

कॉमेडियन भारती जल्द देंगी “GOOD NEWS”, शेयर किया सबसे बड़ा सरप्राइज

Bharti Singh

नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) जल्द ही खुशखबरी देने जा रही है। जी हाँ आपको बता दें कि, भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं। अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर सबसे पहले अपने चाहने वालों को दी हैं। जिससे साफ हो गया है कि भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के घर जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं। हालांकि कॉमेडियन भारती ने इस बात की जानकारी भी अपने कॉमिक अंदाज में शेयर की। उन्होंने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो प्रेग्नेंसी टेस्ट करती नजर आ रही हैं और फिर खुशी के मारे चिल्लाती हुई दिखती हैं।

ALSO READ: बेटियों ने दी बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका को मुखाग्नि, कल हरिद्वार में विसर्जित होगी अस्थियां

वहीं भारती सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘ये था हमारा सबसे बड़ा सरप्राइज, रुके क्यों हो… कर दो अब सब्सक्राइब।’ साथ ही भारती के इस पोस्ट पर अब हर कोई उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। गौरतलब है कि, आज सुबह ही मीडिया में खबरें आई थीं कि यह भारती की अभी शुरुआती स्टेज है, इसलिए उन्होंने अपने सभी कामों को रोक दिया है। साथ ही कहा जा रहा था कि वह अब घर से बाहर तक नहीं निकल रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, भारती कुछ ही दिनों में जल्द ही अपना काम रिज्यूम करेंगी। ब्रेक के बाद वह कपिल शर्मा का शो जॉइनकरेंगी। वहीं, हाल ही में जब इस मामले पर भारती सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने अपने जवाब से फैंको को कन्फ्यूज कर दिया था। उन्होंने न तो इस खबर का खंडन किया और न ही खबर की पुष्टि की थी। बस उस वक्त भारती ने कहा कि, ‘मैं किसी भी बात से इनकार या पुष्टि नहीं करूंगी। लेकिन जब समय सही होगा तो मैं इसके बारे में खुलकर बात करूंगी। क्योंकि ऐसी चीजों को कोई छिपा नहीं सकता. इसलिए जब मुझे लगेगा यह बताने लायक है तो हम पब्लिक में खुद इस बारे में आकर बात करूंगी और सब को सच बताऊंगी।’

Exit mobile version