नवंबर में इस दिन से खुल सकेंगे कॉलेज, श‍िक्षा मंत्री ने दी ये जानकारी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 22, 2020

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते इस साल देश भर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। जिसके चलते सभी कॉलेज और स्कूलों पर भी प्रतिबंध लग गया था। वही, अब शिक्षा मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों के स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) छात्रों के पहले वर्ष के सत्र शुरू होने की घोषणा कर दी है। जिसके बाद अब 31 अक्टूबर तक सभी विश्वविद्यालय एडमिशन की प्रक्र‍िया पूरी कर लेंगे। वही, 1 नवंबर से यूजी और पीजी फर्स्ट इयर के लिए कॉलेज कैंपस खोले जाएंगे।

वही, कोरोना के चलते इस साल कॉलेजों के दाख‍िले भी काफी लेट हुए हैं। लेकिन सरकार ने विश्वविद्यालयों को कोरोना प्रोटोकॉल और हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन का पालन करते हुए कॉलेज कैंपस खोलने को कहा है। साथ ही श‍िक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूजीसी से सलाह के बाद ये फैसला लिया गया है।

बता दें कि स्कूल और कॉलेजों को खोलने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय पहले ही गाइडलाइन जारी कर चुका है। जिसके अनुसार कैंपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबसे जरूरी है। कैंपस में मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार कंटेनमेंट जोन के छात्र अभी कॉलेज या स्कूल ज्वाइन नहीं कर सकते।