Site icon Ghamasan News

कलेक्टर आशीष सिंह ने पौधारोपण अभियान की विभागवार तैयारियों की समीक्षा की

कलेक्टर आशीष सिंह ने पौधारोपण अभियान की विभागवार तैयारियों की समीक्षा की

कलेक्टर आशीष सिंह ने आज समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक में जिले में 51 लाख पौधों के रोपण हेतु की जा रही तैयारियों और पौधों की उपलब्धता आदि की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि इन्दौर में विभिन्न मिल क्षेत्र में जहां पूर्व से बड़ी संख्या पेड़ लगे है ऐसे स्थलों का चिन्हांकन करते हुए वहां और पौधों के रोपण हेतु प्लानिंग की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में ग्रीन बेल्ट की भूमि पर व्यापक पौधारोपण किया जाए।

इसके लिए मास्टर प्लान के नजरी नक्शा तैयार कर विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की जाए। उन्होंने विभागवार पौधारोपण के लक्ष्यों, गढ्ढे तैयार करने एवं पौधों की उपलब्धता संबंधित प्रगति की समीक्षा की। प्रतिदिन की प्रगति गूगल शीट पर अपडेट करने के निर्देश भी दिए।

Exit mobile version