Site icon Ghamasan News

सीएम योगी का दावा, बोले- 2022 में बीजेपी डंके की चोट पर जीतेगी चुनाव

सीएम योगी का दावा, बोले- 2022 में बीजेपी डंके की चोट पर जीतेगी चुनाव

नई दिल्ली। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को न्यूज़ एजेंसी से मंथन 2021 के तहत बातचीत की उन्होंने कहा कि, 2022 में बीजेपी यूपी में डंके की चोट पर चुनाव जीतेगी। योगी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमित शाह का मार्गदर्शन और सानिध्य प्राप्त हो रहा है। 2017 के विधानसभा, 2019 के लोकसभा और दो उपचुनावों ने साबित किया है कि बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। सीएम योगी ने कहा कि, यूपी को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए बीजेपी दोबारा आएगी।

साथ हो ओवैसी के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि, लोकतंत्र के तहत ओवैसी और उनकी पार्टी को पूरा अधिकार है कि वह यूपी में आकर चुनाव लड़ें, इससे किसी को क्या परेशानी हो सकती है। उन्होंने कहा कि, हमारी कोई न ए टीम है और ना ही बी टीम, हमारी विचारधारा अलग है।

वही मायावती और बीएसपी से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि, “हर दल को अपनी बात कहने का अधिकार है। बीजेपी जिस रूप में है और जिन सहयोगियों के साथ है यूपी में भी, यही दल आगे भी चलेंगे। मुझे नहीं लगता कि आगे भी कोई ऐसी संभावना बनने वाली है। सपा के साथ नुकसान होने पर वह आगे क्या फैसला ले सकती हैं, इस पर कोई सुझाव नहीं दिया जा सकता।”

Exit mobile version