Site icon Ghamasan News

कोरोना संकट को लेकर CM उद्धव की पीएम मोदी से बातचीत, 1500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग

uddhav thakre

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार लगातार सख्त होती नजर आ रही है। कोरोना के चलते सभी देशों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसमें से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के हालात बिगड़े हुए है। दरअसल, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 63,729 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 398 लोगों की मौत हुई है।

ऐसे में अब तक मुंबई में कोरोना के 86 हजार अधिक एक्टिव मामले हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार, मुंबई में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,53,159 हो गए और मृतकों की संख्या 12,189 हो गई थी। इन सबको देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की है।

इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन की किल्लत के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में 1200 से 1500 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है। स्थिति आपात है और ऐसे में एयरलिफ्ट करके ऑक्सीजन मुहैया कराया जाए।

 

Exit mobile version