Site icon Ghamasan News

बारिश में प्रभावित हुए इलाकों का जायजा लेने पहुंचे CM ठाकरे, फडनवीस को भेजा ये संदेश

बारिश में प्रभावित हुए इलाकों का जायजा लेने पहुंचे CM ठाकरे, फडनवीस को भेजा ये संदेश

पिछले हफ्ते महाराष्ट्र में हुई तेज बारिश की वजह से कई जिलों में भारी तबाही मची. महाराष्ट्र में बाढ़ और भूस्खलन से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. वहीं हालात का जायजा लेने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और विपक्षी नेता फडनवीस आज कोल्हापुर के दौरे पर हैं. दोनों नेताओं ने कोल्हापुर के शाहुपुरी चौक पर भेंट कर क्षेत्र में हुए नुकसान के संबंध में चर्चा की.

मुख्यमंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री की मुलाकात के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक फडनवीस के कोल्हापुर दौरे के बारे में पता चलने पर उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को संदेश भिजवाया। अपने संदेश में ठाकरे ने फडनवीस से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का अलग-अलग निरीक्षण करने के बजाय, एक साथ निरीक्षण की बात कही थी. जिसके बाद कोल्हापुर से निकलने की तैयारी कर रहे फडणवीस ने मुख्यमंत्री से शाहुपुरी में मुलाकात की.

 

Exit mobile version