Site icon Ghamasan News

CM शिवराज ने किया खरगोन जिले का दौरा, दी खुशियों की सौगात

MP News

इंदौर 26 सितम्बर,2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 27 सितम्बर को इंदौर संभाग के खरगोन जिले के भ्रमण पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री चौहान सुबह 11.25 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मारूगढ़, झिरन्या हेलीपेड पहुँचेंगे। वहाँ वे आयोजित जन-कल्याण और सुराज अभियान के तहत 16 विद्युत उप-केन्द्रों का लोकार्पण और 13 उप केन्द्रों के भूमि-पूजन और संबल योजना एवं निर्माण श्रमिकों के लिए अनुग्रह सहायता योजना में 14 हजार 475 श्रमिकों के खाते में 321 करोड़ 35 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे भीकनगाँव शाम साढ़े 4 बजे पहुँचेंगे।

ALSO READ: CM चौहान संबल योजना के तहत हजारों श्रमिकों को देंगे अनुग्रह राशि

यहाँ वे चेनपुर,अभापुरी, शिवना,गवरोडिया सहित अन्य गाँवों में जनदर्शन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद वे शाम साढ़े 5 बजे भीकनगाँव हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिये रवाना होंगे।

Exit mobile version