Site icon Ghamasan News

CM शिवराज ने दिए सूदखोरी का काम करने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश

cm shivraj

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने साहूकारी अधिनियम और अनुसूचित जाति ऋण विनियम के प्रावधानो के संबंध में चर्चा की है। जिसमे उन्होंने कहा, कि सूदखोरों -साहूकारों द्वारा मनमाना ब्याज लिए जाने के कारण जो घटना कल घटि है वह ह्रदय विदारक और असहनीय है। इसी के साथ CM ने इसे गंभीरता से लिया और अवैधानिक रूप से सूदखोरी का काम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए है।

Also Read – Khajrana Ganesh मंदिर में अब गर्भगृह तक मिलेगा प्रवेश

CM ने आगे कहा कि सूदखोरो साहूकारो की गतिविधियों पर सघन निगरानी रखने के आदेश दिए। साथ ही CM शिवराज अवैधानिक तरीके से चल रही साहूकारी और सूदखोरी की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए निवास कार्यालय में बुलाई गई आपात बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने आगे साहूकारी अधिनियम और अनुसूचित जाति ऋण विनियम के प्रावधानो के बारे में भी चर्चा की।

Exit mobile version